बीरोंखाल: बैजरो में पूर्वी नयार नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा, नदी किनारे बसे गांव के ग्रामीणों की चिंता बढ़ी
शनिवार दोपहर से हो रही बारिश के बाद अचानक से नयार नदी का जलस्तर बढ़ गया।शनिवार शाम लगभग 4 बजे बैजरो में पूर्वी नयार नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा।नायर नदी नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते ही नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई।स्थानीय निवासी बलवंत गुसाईं ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि बादल फटने से या थलीसैन क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के करण हुआ