शाहपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र निवासी लापता हुई किशोरी को प्रयागराज उत्तर प्रदेश से दस्तयाब करते हुए आज 3 नवंबर की सायंकाल 5बजे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।थाना क्षेत्र निवासी किशोरी 1 नवंबर को रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी परिजश काफी तलाश किये पर किशोरी का कही पता नही चला तो पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस किशोरी को प्रयागराज से दस्तयाब कर लिया।