राजपुर प्रखंड सह अंचल परिसर राजपुर में पांच भूमिहीनों को बासगीत परचा स्थानीय विधायक के हाथों दिया गया. मुख्य अतिथि विधायक संतोष कुमार निराला ने बभनी गांव से पहुंचे भूमिहीन महिला गीता देवी, कैलाश नोनिया, अमरजीत राम, गीता देवी को परचा दिया. इस मौके पर इन्होंने कहा कि हर गांव में भूमिहीन लोगों की जांच की जा रही है।