चौहटन: धनाऊ: चौहटन इलाके में स्मार्ट मीटर लगाने का लोगों का विरोध लगातार जारी
बाड़मेर की चौहटन इलाके में लोगों की ओर से स्मार्ट मीटर अपने घरों के आगे नहीं लगाने का विरोधजारी है। लोग स्मार्ट मीटर लगाने आ रही टीम का विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने से हमारे घरों का बिल ज्यादाआएगा। लोगों ने टीम के ऊपर स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाया।