लिट्टीपाड़ा: लिट्टीपाड़ा के जोरडीहा गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
Litipara, Pakur | Sep 30, 2025 लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के जोरडीहा गांव में मंगलवार दो बजे करीब आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जहां बड़े भाई धोना सोरेन ने अपने छोटे भाई लोकाश सोरेन को लाठी-डंडे से बुरी तरह से पिट - पीटकर घायल कर दिया। वही घायल लोकाश सोरेन ने बताया कि उनका भाई जमीन हड़पने की नीयत से आए दिन विवाद करता है।