बुरहानपुर नगर: बुरहानपुर: खकनार से निकली किसानों की विरोध रैली, मंडी परिसर में दिया धरना
गुरुवार सुबह 11:00 बजे खकनार से किसानों की ओर से विरोध रैली निकाली गई। किसान किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि बुरहानपुर जिले में केला फसल बीमा लागू होना चाहिए इसकी हम सरकार से मांग कर रहे लेकिन आज तक भी बीमा लागू नहीं हुआ है। जिसको लेकर हमने विरोध रैली निकाली विरोध रैली में बड़ी संख्या में किसान भी शामिल हुए।