नांगल राजावतान: लवाण, आलूदा और पापडदा में रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी चलाकर हटाया गया, मौके पर तैनात रहा भारी पुलिस बल
नगर पालिका मुख्यालय लवाण, ग्राम पंचायत आलूदा और पापडदा में मंगलवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत जेसीबी चलाकर अतिक्रकमयों द्वारा किए गए अतिक्रण को हटाया गया। कार्रवाई से क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों में हडकम्प मच गया। राजस्व विभाग की टीम ने रास्तों पर हो रहे अतिक्रमण को पैमाइश के बाद जेसीबी की सहायता से हटवाकर चौडा करवाया। इस दौरान लोगों ने कार्रवाई का विर