आबू रोड: आबूरोड के मानपुर कृषि गोदाम पर खाद के लिए किसानों की उमड़ी भीड़, दूरदराज से पहुंचे किसान लंबी कतार में खड़े
आबूरोड मानपुर कृषि गोदाम पर खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ दिखी।दूरदराज गांवों से पहुंचे किसान लंबी कतार में खड़े रहने को मजबूर हुए।सुबह से दोपहर तक लगी लंबी लाइन से किसान परेशान और कुछ हताश किसान कई घंटे तक लाइन में इंतजार करते आ रहे हैं नजर।समय पर खाद नहीं मिलने से किसानों की दिनचर्या पर लड़खडाई नजर आई जिससे किसान परेशान दिखा