अनूपगढ़: अनूपगढ़ के गांव 3 एनडी और 9 एलएम में सरपंच और ग्रामीण चढ़े पानी की टंकी पर
बीडीओ विनोद कुमार रैगर को निलंबित करवाने की मांग को लेकर आज मंगलवार शाम 6 बजे 3 एनडी में चार सरपंच और रात 9 बजे गांव 9 एलएम में दो सरपंच और 3 ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गए। सूचना मिलने पर तहसीलदार दिव्या चावला, डीएसपी प्रशांत कौशिक, एसएचओ जांगिड़ मौके पर पहुंचे और सरपंचों से समझाइस की गई और टंकी से नीचे आने की अपील की गई मगर सरपंच अपनी मांग पर अड़े रहे।