सिराथू: कल्यानपुर की एक दुकान में गांजा बेचे जाने का आरोप, पुलिस ने कहा- दुकान में मिली भांग, नहीं मिला गांजा
सिराथू इलाके के कल्यानपुर की वीडियो फोटो वायरल हुई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि यहां भांग की दुकान में गांजा बिकता है।फोटो वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और एक्स पर कौशांबी पुलिस द्वारा बताया गया है कि दुकान की जांच की गई है जहां पर सिर्फ भांग मिली है गांजा नहीं मिला है अन्य जांच पड़ताल जारी है।