करेरा: मुंगावली रोड पर न्यू कोर्ट के सामने आनंद सागर मंदिर में अन्नकूट प्रसाद का वितरण, पहुंचे सैकड़ों भक्त
करैरा - नगर करैरा के मुंगावली रोड पर न्यू कोर्ट परिसर के सामने आनंद सागर मंदिर पर आज शुक्रवार को शाम 4 बजे से अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया है जो रात 8 बजे तक चला जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर पर अन्नकूट प्रसाद लेने पहुंचे,सभी को हलवा, पूडी और सब्जी का प्रसाद बांटा गया है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बडे ही भव्य रूप से अन्नकूट बांटा गया है