जोगिंदर नगर: जोगिंदरनगर उपमंडल के मच्छयाल में मनाया जाने वाला तीन दिवसीय मेला संपन्न, तहसीलदार ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
जोगिंदरनगर उपमंडल के मच्छयाल में मनाया जाने वाला तीन दिवसीय देवता मेला सोमवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह में तहसीलदार जोगिंद्रनगर मुकुल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।उन्होंने सर्वप्रथम मेले में पधारे समस्त देवी देवताओं की पूजाअर्चना की।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की धरती है व हर समय प्रदेशवासियों को इन देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलताहै।