बाबूबरही: विधानसभा-34 से समता पार्टी के प्रत्याशी महावीर मंडल ने नामांकन किया
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर मधुबनी विधानसभा-34 से सोमवार दिन के 4:00 बजे द्वितीय चरण के नामांकन के अंतिम दिन समता पार्टी के प्रत्याशी महावीर मंडल ने मधुबनी शहर स्थित डीसीएलआर परिसर में नामांकन किया है। वहीं उपस्थित समर्थकों ने महावीर मंडल जिंदाबाद के नारे Bare लगाए हैं। इस संबंध में महावीर मंडल ने जानकारी दिया है।