लखनपुर: ग्राम लोसगी पंडरीपानी में धान फसल को कीड़ों से बचाने के लिए दवा छिड़काव के बाद फसल झुलसकर बर्बाद हुई
सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम लोसगी पंडरीपानी में धान फसल को बचाने खेतों में दवा छिड़काव के बाद धान का फसल झुलसकर बर्बाद हो गया। जिससे किसान को लाखों रुपए की छती हुई है। वही किसान भोज राय पण्डो ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।