चास: चास चेकपोस्ट पर बिजली के तार से करंट लगने से गाय की मौत
Chas, Bokaro | Nov 5, 2025 बिजली के तार के चपेट में आने से गाय की हुई मौत। यह घटना चास के चेकपोस्ट में हुई। स्थानीय लोगों ने बुधवार को बताया कि यह घटना नगर निगम की लापरवाही से हुआ है कल यहां बिजली पोल में काम हो रहा था ।जिसकी चपेट में आने से गाय की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि यह नगर निगम की लापरवाही से हुआ है ।