ब्रह्मपुर: जवही दीयर के महाजी डेरा गांव में विधायक ने मृतक के परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस
जवही दियर के महाजी डेरा गांव में बीते दिनों सड़क दुर्घटना में बिपिन बिहारी यादव की असमय मृत्यु ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय विधायक शंभूनाथ सिंह यादव गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।