पिपरई: तमाशा चक्क: कुएं में डूबने से 2 वर्षीय बच्चे की मौत, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
तमाशा चक्क में एक दो वर्षीय बच्चे की कुंये में डूबने से मौत हो गई,मिली जानकारी के अनुसार तमाशा चक्क निवासी पीयूष पुत्र मलखान नायक उम्र 2 वर्ष मंगलवार को सुबज आठ बजे अपने घर के आगे खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक घर के पास ही स्थित एक खुले कुएं में गिर गया। कुआं खुला होने के कारण उसे रोकने के लिए कोई सुरक्षा उपाय नहीं थे ।