राजौरी गार्डन: तिलक नगर: 24 ब्लॉक में जरनैल सिंह ने नई सीवर लाइन का शुभारंभ किया, लोगों ने दिया आशीर्वाद
तिलक नगर के 24 ब्लॉक में बहुत जरूरी नई सीवर लाइन डलवाने का काम पूरा हुआ और इसका विधिवत शुभारंभ विधायक द्वारा किया गया। सालों से यहां गंदा पानी सड़क पर जमा रहता था, बदबू से लोग परेशान थे, बच्चे-बूढ़े सभी दुखी थे। आज इस समस्या का स्थायी समाधान हो गया और पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई।