हसनपुर: दीपपुर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आरंभ, नारद जन्म और शिव के 24 अवतारों का विस्तृत वर्णन किया गया
अमरोहा जनपद की हसनपुर तहसील के दीपपुर गांव में हाल ही में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य और धार्मिक आयोजन शुरू हुआ। कथा के पहले दिन, विदुषी प्रेरणा ज्योति दीदी ने मुख्य रूप से देवर्षि नारद के जन्म की प्रेरणादायक कहानी सुनाई और भगवान शिव के 24 अवतारों की लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया।