मेजा: सोनाई गांव में विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने से खेत में धान की फसल बर्बाद, कोई जनहानि नहीं
Meja, Allahabad | Oct 29, 2025 मेजा तहसील के उरूवा विकासखंड अंतर्गत सोनाई गांव में मंगलवार को शाम करीब 6 बजे एक विशालकाय पीपल का पेड़ जड़ से उखड़कर खेत में गिर गया। इस घटना से खेत में खड़ी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त खेत में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया।यह घटना किसान राम सुमेर के खेत में हुई, जहां उनका धान का खेत पूरी तरह से नष्ट..