दतिया रोड पर स्थित कैलाश धाम खेल परिसर में भद्रावती प्रीमियर लीग ऑल इण्डिया टी20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का कल रविवार से शुभारंभ किया जा रहा है। आयोजनकर्ताओं ने शनिवार शाम 05 बजे रेस्ट हाउस पर प्रेसवार्ता कर जानकारी दी हैं। उन्होमे बताया कि भद्रावती खेल एवं सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा रविवार 14 दिसम्बर से टूर्नामेंट का आयोजन शुरू किया जा रहा है।