पनागर: गंदी बस्ती में शराब पार्टी के लिए ₹1000 की मांग पर 3 युवकों पर चाकू से हमला, मामला दर्ज
रांझी थानांतर्गत गंदी बस्ती में आरती वंशकार के घर बुधवार शाम 6 बजे बच्चे की छठी कार्यक्रम के दौरान घर के बाहर आए बदमाश समीर वंशकार द्वारा आरती के दामाद से 1 हजार शराब पार्टी के लिए मांग की वही जब मना किया तो समीर ने आरती के दामाद पर चाकू से हमला कर दिया।बीच बचाव करने आये विक्की और अभिजीत के ऊपर समीर के पिता धांधू,आकाश और छोटू ने चाकू से हमला कर दिया।