पन्ना में राज्य सरकार के श्रम कानूनों की उड़ाई जा रही है धज्जियां।नहीं कराया गया किसी भी मजदूर का बीमा ठेकेदार द्वारा मजदूरों को नहीं दी गए पी.पी.ई किट। 50 से 70 फीट ऊंचाई में कर रहे मजदूरों के लिए नहीं लगाया गया कोई सुरक्षा जाल। दूध मुंह बच्चो की सुरक्षा को लेकर बिल्डिंग के अंदर खेलने में नही है कोई रोक टोक। घटिया गुणवत्ता से कर रहे बिल्डिंग का निर्माण।