सिंगरौली: आगरा में लायंस क्लब ने वीरेंद्र गोयल को दिया सर्वोच्च सम्मान, एम्बेसडर ऑफ गुडविल से सम्मानित
भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य व लायंस क्लब पूर्व जिला गवर्नर वीरेंद्र कुमार गोयल को अपने प्रयासों से लाइंस इंटरनेशनल को दिए गए अनुदान राशि एवं सदस्यता वृद्धि में सकारात्मक प्रयास के लिए लायंस क्लब के सर्वोच्च सम्मान एंबेसडर ऑफ गुडविल सद्भावना के दूत से सम्मानित किया गया।यह सम्मान उन्हें आगरा में हुए लायंस इंटरनेशनल की मल्टीपल की बैठक में दिया गया।