बड़वाह: डिप्टी कलेक्टर लोकेश छापरे ने कनापुर व लौंधी में SIR को लेकर मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
बड़वाह विधानसभा क्षेत्र 182 मे निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण SIR के तहत चल रहे कार्यों को लेकर डिप्टी कलेक्टर लोकेश छापरे ने मंगलवार शाम पांच बजे तक बड़वाह विधानसभा क्षेत्र 182 के कनापुर के मतदान केंद्र 114 व 115 तथा लौंधी के मतदान केंद्र 110 का निरीक्षण किया है। तथा SIR कार्यों की प्रगति व बीएलओ की उपस्थिती तथा डिजिटाइजेशन की समीक्षा की।