खुर्जा: किसानों के साथ खुर्जा नवीन मंडी में धान खरीद-फरोख्त में धोखा, किसान यूनियन टिकैत ने किया धरना
खुर्जा की नवीन मंडी में किसानों के साथ धान खरीद में धोखे का आरोप लगाते हुए किसान यूनियन टिकैत द्वारा धरना दिया गया, 3200 की जगह 2200 क्विंटल में किसानों का धान खरीदने का आरोप लगाया गया, धान बेचने वाले किसान के दो-दो दिन लाइन में लगे होने की बात कही गई, मंगलवार दोपहर लगभग 1:00 बजे किसान संगठन के पदाधिकारी द्वारा जानकारी मामले में दी गई।