टोडारायसिंह थाना पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में 5 युवकों को गिरफ्तार कर एक स्कॉर्पियो कार की की ज़ब्त
Todaraisingh, Ajmer | Oct 23, 2025
टोडारायसिंह थाना पुलिस ने घास भैरू की सवारी के दौरान शांति भंग करने के आरोप में 05 युवक अमित दाधिच, हिम्मत सिंह, जुम्मा पिनारा व गजेंद्र सिंह व सरजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।वहीं पुलिस ने स्कॉर्पियो कार नंबर आरजे 01 यूए 1141 को एमवी एक्ट में जप्त किया है।