थावे थाने की पुलिस ने रविवार को कोर्ट द्धारा निर्गत आदेश पर हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितो के घरों पर इश्तेहार तामिला किया गया।थानाध्यक्ष वरूण कुमार झा के नेतृत्व में थावे पुलिस बढ़ई हाता गांव के हत्या में फरार चल रहे आकाश कुमार सिंह, हरदिया गांव के संजय सिंह और गजाधर टोला में मौजूद दिखी।