नागौद: कांग्रेस नेत्री संध्या कुशवाहा ने SIR को लेकर विभिन्न गांवों में मतदाताओं से की मुलाकात
Nagod, Satna | Nov 29, 2025 चुनाव आयोग के द्वारा जारी निर्देशो का पालन करते हुए बोटर लिस्ट का सुद्धीकरण का कार्य चल रहा है।इस अहम कार्य मे सभी दलों के नेता जुड़ कर काम कर रहे है। उसी क्रम में नागौद विधान सभा क्षेत्र के विभीन्न गाव पहुच जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेत्री संध्या कुशवाहा ने आम मतदाता से घर घ्रर पहुच की मुलाकात।