पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम बनोटा निवासी फरियादी ने आज बुधवार को दोपहर 1:30 बजे बताया है कि मेरे ही ग्राम के जाटव समाज के दबंग लोगों द्वारा मेरी जमीन में खड़े पेड़ों को जबरन काटने के लिए गए,पेड़ काटने से मना किया सोई दबंगों ने लात घूंसो से मारपीट कर दी,फरियादी को हरिजन एक्ट के झूठे केस में फसाने की दी धमकी,आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पिछोर में शिकायत दर्ज कराई