गोड्डा: ₹10 लाख से अधिक लागत वाले भवनों पर लगेगा लेबर सेस, गोड्डा जिले के कई स्कूलों को श्रम अधीक्षक कार्यालय का नोटिस
Godda, Godda | Nov 4, 2025 10 लाख से अधिक लागत वाले भवनों पर लगेगा “लेबर सेस”, जिले के कई स्कूलों को श्रम अधीक्षक कार्यालय से नोटिस गोड्डा जिले में उन सभी भवन मालिकों और संस्थानों पर श्रम विभाग की सख्ती बढ़ गई है, जिनके भवन निर्माण की लागत ₹10 लाख से अधिक रही है। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार उपकर अधिनियम 1996 और नियमावली 1998 के तहत ऐसे सभी निर्माण कार्यों पर कुल लागत का 1% “लेबर