चकरनगर: चकरनगर कस्बा में चावल लदा एक पिकअप पकड़ा गया, पुलिस ने धारा 207 एमबी एक्ट के तहत किया सीज, एसडीएम को भेजी रिपोर्ट
बुधवार दोपहर करीब 3 बजे थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया कि बीती देर शाम पुलिस कस्बा में गश्त कर रही थी तभी अशोक किराना स्टोर के समीप एक ओवरलोड पिकअप दिखा जिसको पुलिस के द्वारा सर्च किया गया तो पता चला कि उसमें काफी मात्रा में चावल के बोरा लदे है।पुलिस ने उक्त पिकअप को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कराया।और धरैया 207 एमबी एक्ट के तहत सीज कर दी