झालरापाटन: सखी सेंटर में महिला की आत्महत्या का मामला, परिजन झालावाड़ अस्पताल में धरने पर बैठे, सेंटर पर लगाए गंभीर आरोप
मध्य प्रदेश के राजगढ़ की एक महिला ने झालावाड़ के वन स्टॉप सखी सेंटर में आत्महत्या कर ली। मंगलवार को महिला ने दुपट्टे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद परिजन सखी सेंटर पर कई आरोप लगाकर बुधवार सुबह करीब 11:00 झालावाड़ एसआरजी हॉस्पिटल की मोर्चरी के सामने धरने पर बैठ गए। परिजनों का कहना है कि सखी सेंटर मापदंडों के अनुरूप नहीं चल रहा है।