देशभर में आज राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है। यह दिवस हर वर्ष 29 अगस्त को हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी <nis:link nis:type=tag nis:id=मेजर_ध्यानचंद nis:value=मेजर_ध्यानचंद nis:enabled=true nis:link/> की जयंती पर मनाया जाता है।
इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस का विषय है-शांतिपूर्ण और समावेशी समाजों को प्रोत्साहन देने के लिए खेल।