गुरुवार शाम 5 बजे खुरई के दर्जनों पटवारियों ने SDM मनोज चौरसिया को ज्ञापन सौपकर सभी पटवारियों के अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल पर जाने की सूचना दी,दरअसल सभी पटवारी देवरी से भाजपा विधायक ब्रज बिहारी पटेरिया द्वारा पटवारी दुर्गेश चढ़ार से मारपीट व जातिगत अपमान से नाराज हैँ,कलेक्टर और SP को ज्ञापन सौपने के बाद भी विधायक पर FIR नहीं होने के बाद उठाया ये कदम