नरवर: नरवर में लोकसभा सांसद भारतसिंह कुशवाह का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
लोकसभा सांसद भारतसिंह कुशवाह का नरवर के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागतग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद भारतसिंह कुशवाह आज करेरा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नरवर के सीहोर हतेड़ा बनियानी क्षेत्र से काफिले के साथ निकले, नरवर मंडल अध्यक्ष इमरत कुशवाह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सासंद भरतसिंह कुशवाह का बनियानी तिराहे पर बड़ी माला पहना कर जोरदार स्वागत किया