अनूपगढ़: गांव 2 पीजीएम के ग्रामीणों ने प्रशासन से धर्मांतरण के मामलों पर रोक लगाने की की मांग
गाँव 2 पीजीएम के राजविंद्र सिंह के द्वारा अपनी सास, साला और पत्नी सहित दो पास्टरो पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए अनूपगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था। गाँव 2 पीजीएम के गुरुदत्त सिंह ने आज सोमवार शाम 5 बजे बताया कि मामले के दर्ज होने के बाद गांव 2 पीजीएम के ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन से धर्मांतरण के मामलों पर रोक लगवाने की मांग की।