नैनीताल: नैनीताल में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत स्ट्रार नाईट में लोक गायक ललित मोहन जोशी व बेबी प्रियंका की धूम
नैनीताल में चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत स्ट्रार नाईट में मंगलवार को लोक गायक ललित मोहन जोशी ओर बेबी प्रियंका के गीतों में दर्शक खूब झूमे।दोनों ही कलाकारों ने एक के बाद एक कुमाऊनी गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। दोनो कलाकारों द्वारा राइफ ल मेरी कानी मां,तथा दूर बड़ी दूर बार्फिलो डाना,कॉलेज का दिन मंजू तथा पार भिड़ा घस्यारी आदि कानो ने दर्शकों