बुढ़ार: अमलाई से 16 साल का किशोर लापता, पुलिस ने शुरू की जांच
Burhar, Shahdol | Nov 19, 2025 अमलाई से एक 16 साल का किशोर घर से लापता हुआ है। पुलिस से परिजनों ने इसकी शिकायत की है। पुलिस किशोर की तलाश में जुटी है। परिजनों का कहना है कि वह किशोर का आस पास पता तलाश कर चुके लेकिन उसका पता नहीं चला है।मामले में पुलिस ने बुधवार शाम 5 बजे से जांच शुरू की है।