गोहद: नगरपालिका अध्यक्ष के आरोपों पर वार्ड 16 की पार्षद ने किया पलटवार
Gohad, Bhind | Sep 15, 2025 नगरपालिका गोहद वार्ड 16 पार्षद राजाबेटी ने अपने निज निवास पर सोमवार को लगभग 3 बजे प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें पार्षद राजाबेटी द्वारा अपने पुत्र बल्लू सेमर पर नगरपालिका अध्यक्ष मंजू जगदीश माहौर द्वारा प्रेसवार्ता में लगाए गए सभी आरोपों पर पलटवार करते हुए खंडन किया।और कहा कि मेरे एवं मेरे पुत्र बल्लू सेमर के खिलाफ जो आरोप अध्यक्ष द्वारा लगाए गए हैं।