डलमऊ: डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बने पार्क की बाउंड्री हुई क्षतिग्रस्त, जिम्मेदार बेखबर हैं
सोमवार को समय लगभग 6:00 बजे पब्लिक एप के रिपोर्टर ने डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य में कस्बेवासियों की शिकायत पर पड़ताल किया तो पता चला कि डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बना पार्क बदहाली का शिकार हो गया है लोहे की बनी बाउंड्री गिर चुकी है। कस्बेवासियो का कहना है कि जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि जनपद का सबसे पुराना अस्पताल है यहां सुविधा न के बराबर है।