खरगौन: ग्राम माकड़खेड़ा में खेत में 30 वर्षीय युवक का मिला शव, घटनास्थल पर पहुंचे SDOP
जिले के  माकड़खेड़ा खेत में मिली 1युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी   माकड़खेड़ा में केले के खेत में 30 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फेल गई। सूचना लगते ही पुलिस एसडीओपी मोहन सिंह गवली, टी आई मंसाराम रोमडे मौके पर पहुंची और  लाश को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम रूप में रखा गया मृतक की पहचान ग्राम माकड़खेड़ा का रहने वाला ब