कैलारस: कैलारस पुलिस ने कस्बे के जोशी मोहल्ले में ₹110000 के अवैध पटाखे पकड़े, एक आरोपी गिरफ्तार
कैलारस। कस्बे के जोशी मोहल्ले मे कैलारस थाना पुलिस ने कार्यवाई करते हुए ₹110000 की अवैध पटाखे एवं बनाने वाली सामग्री को पकड़ा। सूचना मिली कि जोशी मोहल्ले मे एक मकान मे अवैध पटाखे बनाने का कार्य चल रहा है। सूचना पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने मौके से भारी मात्रा मे विस्फोटक और 1आरोपी को पकड़ा। थाना लाकर कार्यवाई 10 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे प्रेसनोट जारी कियाहै।