शिकोहाबाद: 48 घंटे गुजर जाने के बाद भी हैवतपुर बाईपास पर मिले अधजले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, सिरसागंज पुलिस जांच में जुटी
हैवतपुर बाईपास पुल के पास रविवार दोपहर मिले एक अधेड़ व्यक्ति के अधजले शव की शिनाख्त मंगलवार शाम तक भी नहीं हो पाई है। सिरसागंज पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और मृतक की पहचान सुनिश्चित करने का लगातार प्रयास कर रही है। विदित हो कि एसएसपी फ़िरोज़ाबाद सौरभ दीक्षित ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था।