हिण्डोली: हिंडोली उपखंड के सरकारी विद्यालय में बंदरों के आतंक से आधा दर्जन से ज्यादा विद्यार्थी हुए घायल, अभिभावकों में भय व्याप्त
Hindoli, Bundi | Nov 8, 2025 गुढ़ा बांध के चोहड़ा गांव मे बंदरो ने सरकारी स्कूल मे मचाया उत्पात,बंदरो के हमले मे आधा दर्जन से अधिक स्कूली छात्र हुए घायलस्कूली छात्रों व अभिभावकों में बंदरो का भय व्याप्त, बच्चो स्कूल भेजनें से किया मना,विद्यालय प्रशासन ने स्थानीय ग्रामपंचायत को बंदर पकड़ने के लिए लिखा लेटर