तिसरी: महादेव टांड़ और कठगोलवा गांव में कीचड़मय सड़क से ग्रामीण परेशान, सड़क निर्माण की मांग
Tisri, Giridih | Nov 9, 2025 तिसरी प्रखंड के गडकुरा पंचायत के महादेव टांड़ और कठगोलवा आदिवासी बहुल गांव में कच्ची और कीचड़मय सड़क से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार की शाम चार बजे युक्त गांव के ग्रामीणों ने बताया कि अस्सी घर पूरे गांव में है। इसके बावजूद आज तक सड़क पक्की करण नहीं हुआ है।