कहरा: सहरसा डीएम ने अधिकारियों के साथ राजस्व योजनाओं की समीक्षा बैठक की
Kahara, Saharsa | Apr 25, 2025 सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीएम कार्यालय में सहरसा डीएम वैभव चौधरी के द्वारा राजस्व संबंधित संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान योजनाओं की वर्तमान प्रगति की अंचलावर समीक्षा क्रम में सहरसा DM ने कहरा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, सलखुआ, बनमा इटहरी की कार्य प्रगति संतोषजनक पाया साथ ही कार्यों में और तेजी लाने का निर्देश दिया।