देहरादून: देहरादून की एक अदालत ने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के दोषी पिता को 20 साल की सजा सुनाई
देहरादून की एक अदालत ने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के दोषी पिता को 20 साल की सजा सुनाई है। आरोपी पर 15 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। पीड़िता की मां की मौत हो चुकी है और पिता पिछले तीन साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। वह उसे बच्चा पैदा करने के लिए कहता था और धमकी भी देता था। अदालत ने पीड़िता को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है।