मेघनगर 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वन ,राजस्व और पुलिस विभाग ने मिलकर राखड़िया जंगल के बीच क्रमांक 74 व 75 में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की। इस दौरान संयुक्त टीम ने 12 मचान 25 गैर अरवासी स्ट्रक्चर और 0.5 हेक्टेयर पर लगी फसल को हटाकर वन भूमि को मुक्त कराया। इस दौरान करीब 150 अधिकारी कर्मचारी जंगल में मौजूद रहे