डोभी: बीजा में महिला ने 112 पर कॉल कर शराबी पति को मारपीट के आरोप में पुलिस को सौंपा
Dobhi, Gaya | Oct 23, 2025 डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजा गांव निवासी प्रहलाद राम को पत्नी से शराब के नशे में मारपीट करने के आरोप में देल 112 की टिम ने डोभी थाना लाई। जिसके बाद शराब पीने की सत्यता की जांच में पुष्टि हुई। पत्नी के दिए गए आवेदन के आलोक में डोभी पुलिस ने करवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में कोर्ट भेजा है। इस मामले की जानकारी डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने जानकारी गुरुवार क